रायपुर की युवती में मिला कोरोना का पहला पॉजिटिव केस | AIIMS ने की पुष्टि

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का पहला पॉजिटिव केस सामने आने की खबर है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवती को कोरोना होने की पुष्टि AIIMS रायपुर  द्वारा की गई है। युवती 15 मार्च को लंदन की यात्रा कर रायपुर लौटी थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद रायपुर एम्स प्रबंधन ने इसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि कर दी है।

युवती को देर रात रायपुर एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। युवती के माता-पिता का भी सैंपल लिया गया है। बताया जा रहा है कि युवती के साथ उसके माता पिता भी लंदन यात्रा पर थे, लेकिन आशंका होने पर केवल युवती का ही रायपुर एम्स में सैंपल लिया गया था। 
देर रात जांच रिपोर्ट आने पर युवती को माता-पिता समेत अस्पताल बुलाया गया।

रायपुर एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ करन पीपरे का कहना है कि अस्पताल में सारी सुविधाएं मौजूद हैं। पीड़ित युवती को आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कर ट्रीटमेंट किया जा रहा है। एहतियातन माता-पिता को भी अस्पताल में ही रखा गया है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023