रायपुर के व्यापारी ने ज़मीन के विवाद के चलते अपने ही छोटे भाई पर चढा दी कार ; हड्डी-पसली टूटी, हालत गंभीर

  • सात साल से चल रहा था विवाद
  • उरला ठाणे में मामला दर्ज़
  • आरोपी गिरफ्तार

रायपुर: ज़मीन के विवाद के चलते अपने ही छोटे भाई पर कार चढ़ाने का मामला रायपुर में सामने आया है. जानकारी के अनुसार जमीन बंटवारे को लेकर रायपुर में दो भाइयों में विवाद हो गया. योगेश अग्रवाल ने अपने छोटे भाई हर्ष अग्रवाल पर कार चढ़ा दी. इसमें उसे गंभीर चोट आई है. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी योगेश अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ धारा 307 का अपराध दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक, दोनों भाई सरोरा में रिजल्ट टाइल्स फैक्ट्री के संचालक है. मामला उरला थाना क्षेत्र का है.

उरला थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों भाई के बीच लंबे समय से बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. आज फिर दोपहर की दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद सरोरा स्थित रिजल्ट टाइल्स फैक्ट्री से निकलते वक्त योगेश अग्रवाल ने छोटे भाई हर्ष अग्रवाल पर जानबूझकर दो बार कार चढ़ा दी, जिसमें हर्ष अग्रवाल का पैर, पसली और रीढ़ की हड्डी टूट चुकी है. ऑफिस के वर्कर्स ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां वह गंभीर स्थिति में आईसीयू में भर्ती है. पुलिस को सूचना मिलते ही योगेश अग्रवाल पर धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023