रायपुर : जेल प्रहरी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, ATM में मिले 10 हजार रूपये सौंपे एएसपी को

रमेश गुप्ता

रायपुर :   सेंट्रल जेल के एक प्रहरी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. दरसल वह पैसे  निकालने ATM गया था, जहां उसे अज्ञात व्यक्ति के 10 हजार रूपये मिले. जेल प्रहरी उन पैसों को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायपुर पहुंचा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल को सौंप दिया.

दिनेश कुमार सिदार सेंट्रल जेल दुर्ग में प्रहरी पद पर पदस्थ है जो आज सोमवार को करीब 1:50 बजे दोपहर में स्टेट बैंक कचहरी शाखा के ATM में पैसा निकालने गया था उन्हें एटीएम मशीन में रखे 10 हजार रूपये मिले. एटीएम बूथ में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं होने पर किसी व्यक्ति द्वारा पैसे लेने में भूल होने की संभावना होने पर उक्त पैसे लेकर तत्काल पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायपुर पंहुचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल को सौंपा

एएसपी ने मौदहापारा थाना प्रभारी को उक्त पैसे जिस किसी ब्यक्ति का हो बैंक से जानकारी एकत्र कर तस्दीक कर सम्बंधित को वापसी करने के निर्देश दिए और तत्काल  सेंट्रल जेल दुर्ग के वरिष्ठ जेल अधीक्षक को जेल प्रहरी के जेल प्रहरी के इस मानवीय भावना, सराहनीय कार्य के लिए जेल प्रहरी को पुरस्कृत करने की सिफारिश की हैं वरिष्ठ जेल अधीक्षक दुर्ग ने जेल प्रहरी को नगद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की और रायपुर पुलिस ने भी दिनेश सिदार को धन्यवाद करते हुए उसके सुनहरा भविष्य की कामना की

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023