लगातार छठे दिन भी बढ़ा पेट्रोल-डीजल का दाम, छत्तीसगढ़ में क्या है नई दरें जानिए यहां…

रायपुर : कोरोना काल में लागू अनलॉक-1 में बंदिशे कम और छूट ज्यादा दी गई है जिसके चलते वाहनों की आवाजाही में तेजी देखी गई है। इस बीच बीते पांच दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ हैं। शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 57 पैसे और डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 59 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। छह दिन में पेट्रोल का मूल्य 3.31 रुपये और डीजल का मूल्य 3.42 रुपये तक बढ़ा है। शुक्रवार को रायपुर में पेट्रोल की कीमत 73.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 70.85 रुपये प्रति लीटर है।

आपको बता दे कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने 83 दिनों के अंतराल के बाद कीमतों की नियमित आधार पर समीक्षा शुरू की गई है, जिसके बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीँ पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से लोगों के जेब में अतिरिक्त भार पड़ रहा है। जिसके चलते मध्यम और निम्न आय वर्ग प्रभावित हो रहा है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023