लिपिकों की हड़ताल हुई स्थगित

कलेक्टर तथा एसपी से मिलने के बाद हुई स्थगित

गरियाबंद — बड़ी खबर गरियाबंद से है जिला कलेक्टर तथा एसपी से चर्चा के उपरांत लिपिक संघ कि अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित कर दी गई है हालांकि पत्र में निर्धारित अवधि के लिए स्थगित करने की बात लिखी हुई है दरअसल जिस अधिकारी पर आरोप लगे हैं उसे देवभोग की बाजार मैनपुर का पदभार दिए जाने से लिपिक संघ नाराज था और आज जिला कलेक्टर ने इस संबंध में एक आदेश जारी करते हुए उन्हें प्रशासनिक दृष्टिकोण से गरियाबंद भू-अभिलेख शाखा में तत्काल प्रभाव से संलग्न किया है। साथ ही दोनों अधिकारियों ने जल्द न्याय दिलाने की बात भी कही है जिसे देखते हुए लिपिकों ने आज शाम हड़ताल स्थगित कर दी है।

इस संबंध में लिपिक संघ के सचिव बसंत मिश्रा ने जानकारी में बताया कि आज कलेक्टर से विस्तृत चर्चा हुई है जिसके बाद जिला अध्यक्ष पन्नालाल देवांशी के लेटर पैड पर इस संबंध में कलेक्टर को भी लिखित सूचना दी गई है

लिपिकों द्वारा कलेक्टर के नाम जारी पत्र में लिखा गया है कि पुलिस अधीक्षक गरियाबंद एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी गरियाबंद के समक्ष हुई विस्तृत चर्चा के उपरांत अधिकारी के विरुद्ध सात दिवस के भीतर कड़ी कार्यवाही का संतोषजनक आश्वासन प्राप्त होने व अधिकारी को मैनपुर तहसील कार्यालय के स्थान पर जिला कार्यालय में संलग्न करने के आदेश से लिपिक संघ निर्धारित समय में न्याय अवश्य प्राप्त होने की आशा जागृत हुई है अतः लिपिक संघ द्वारा सामूहिक निर्णय लेते हुए निर्धारित अवधि तक के लिए आंदोलन स्थगित किया जाता है निर्धारित अवधि में संतोषजनक चर्चा अनुसार कार्यवाही ना होने की दशा में लिपिक संघ बिना कोई लिखित सूचना के आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023