बगैर मास्क लगाये निकलना पड़ रहा भारी ; निगम ने लगाया जुर्माना – वसूले 4 लाख 60 हजार

रायपुर : नगर निगम रायपुर के अलग – अलग जोनों में अभियान चलाकर मास्क ना पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने और सड़क पर थूककर गंदगी फैलाने वालों के ऊपर जुर्माने की कार्रवाई की गई है । उक्त कार्रवाई जोन कमिश्नरों की अगुवाई में की जा रही है । इसके लिए निगम आयुक्त सौरभ कुमार ने बाकायदा जोन कमिश्नरों को आदेश दिए हैं।

जोन 1 की टीम ने लॉकडाउन अवधि के दौरान मास्क नहीं पहनने, थूककर गंदगी फैलाने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले कुल 456 लोगों से 1,20,030 रुपए जुर्माना वसूला गया हैं। इसी प्रकार जोन 2 की टीम ने कुल 274 लोगों से 80,030 रुपए जुर्माना वसूला है।

वही जोन 4 की टीम ने कुल 1933 लोगों से 1,38,350 रू. जुर्माना वसूला है। जोन 5 की टीम ने कुल 850 लोगों से 69,610 रू. जुर्माना वसूला है। जोन 8 की टीम ने कुल 508 लोगों से 48330 रू. जुर्माना वसूला है। इस तरह से कुल 4 लाख 60 हजार के करीब जुर्माना वसूला गया हैं।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023