सप्रे शाला मैदान मामला – सांसद सुनील सोनी और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ बड़ी संख्या में समर्थक सामने आये, खुलकर किया विरोध

रायपुर: भाजपा द्वारा लगातार सप्रे शाला मैदान को छोटा किए जाने के विरोध किया जा रहा है। आज भाजपा के दो दिग्गज नेता सांसद सुनील सोनी और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ बड़ी संख्या में समर्थक सामने आये एवं खुलकर विरोध किया। दोनों नेताओ ने नगर निगम पर आरोपों की बौछार की है।

इस फैसले पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम विकास नहीं विध्वंस कर रही है. सप्रे स्कूल से बड़े-बड़े लोग पढ़कर निकले है. आप स्कूल के खेल मैदान को खत्म कर देंगे तो उस स्कूल का क्या अर्थ है. इस स्कूल को स्मार्ट स्कूल के अंतर्गत लिया गया है. अभी स्मार्ट सिटी के अंर्तगत हमने दो करोड़ यहा खर्च किया. पाथवे, शेड और खेल का मैदान बनाया है, लेकिन आप विध्वंस कर रहे हैं. वहीं संस्था है जो निर्माण कर रहा है और वही संस्था विध्वंस कर रही है. यह आपराधिक है. इनके ऊपर अपराध दर्ज होना चाहिए.

इस फैसले पर सुनील सोनी ने कहा कि शनिवार को मैंने कमिश्नर को फोन कर आपत्ति दर्ज कराई है. ऐसा क्या जुनून आ गया कि आप रात-रात तक काम कर रहे हैं. दस साल तक तो कही जुनून नहीं आया. जिन योजनाओं को मैं छोड़ के गया हूं. आज शारदा चौक तक आप चौड़ीकरण नहीं कर पाए. नगर निगम की कार्य पद्धत्ति मेरे समझ से परे है. जनता का पैसा खर्च कर रहे हैं, इसलिए आपको बताना पड़ेगा कि आप उस पैसे को कहा खर्च कर रहे हैं. छुपाके रखने का मतलब है आप गलत काम कर रहे हैं.लोगों को मालूम ही नहीं कि यहां आप करना क्या चाह रहे हैं

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023