RAIPUR | चाइल्ड पोर्नोग्राफी के 11 मामले आए सामने, आरोपियों के खिलाफ IT एक्ट और पॉक्सो की धाराओं के तहत मामला दर्ज

रायपुर: विभिन्न सोशल मीडिया साइड्स पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के 11 मामले सामने आने पर मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, महिलाओं और बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो अपलोड़ करने वाले आरोपियों के खिलाफ IT एक्ट और पॉक्सो की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि, NCRB दिल्ली से मिली शिकायतों के बाद राजधानी के 6 थानों में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के 11 मामले दर्ज किए गए हैं. डीडी नगर में 3, खम्हारडीह में 2, खमतराई में 2, आजाद चौक में 1, मंदिर हसौद में 2 और कबीर नगर में 1 एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023