RAIPUR | राजधानी के इस इलाके से एक साथ मिले 20 कोरोना पाॅजीटिव, कुछ दिनों पहले हुई थी कोरोना संक्रमित महिला की मौत

रायपुर: एक बार फिर राजधानी में कोरोना विस्फोट हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार भाठागांव में एक साथ 20 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने इस इलाके में मोबाइल लैब वैन भेजी थी, जिसकी जांच के बाद 20 लोगांे के संक्रमित होने का पता चला है।

बताते चले कि एक दिन पहले ही इस इलाके में एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हुई थी। इस महिला की मौत में प्रशासन की लापरवाही सभी के सामने आयी थी। दरअसल महिला की तबीयत खराब होने के बाद वह मेकाहारा से लौट आयी थी। जब तबीयत ज्यादा खराब हो गयी तो मितानिन ने महिला को जांच के लिए अस्पताल भेजा, जहां से वह भागकर आ गयी थी।

कुछ दिनों बाद ही महिला की मौत हो गयी। महिला का शव पूरे दिन घर पर था, जहां कई लोगों ने आकर मृतका के परिवार से शोक जाहिर किया था। अब इस इलाके से 20 कोरोना पाॅजीटिव मिलने पर इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023