RAIPUR | 21 जुलाई से प्रदेश में लाॅकडाउन, संक्रमितों के आधार पर कलेक्टर कर सकेंगे लाॅकडाउन की घोषणा, 7 दिन से कम का नहीं होगा लाॅकडाउन

रायपुर: मंत्रिमंडल ने बड़ा फैसला लेते हुए 21 जुलाई से लाॅकडाउन करने की घोषणा की है। सीएम भूपेश बघेल ने लाॅकडाउन करने का अधिकार कलेक्टर को दिया है। सभी कलेक्टर अपने जिले की स्थिति देखते हुए फैसला लेंगे। आपको बता दें कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते आज सीएम ने मंत्रिमंडल के साथ बैठक ली थी, जिसमें यह फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि किसी भी जिले में लाॅकडाउन 7 दिन से कम नहीं होगा।

आपको बता दें कि यह कयास लगाए जा रहे थे कि पूरे छत्तीसगढ़ में लाॅकडाउन हो सकता है पर सीएम ने कलेक्टरों पर यह जवाबदारी डाल दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस जिले में ज्यादा संक्रमित मिले हैं, वहां ही लाॅकडाउन किया जाएगा।

बताते चलें कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 5000 से ज्यादा पहुंच गयी है, वहीं राजधानी रायपुर में भी मरीजों की संख्या 1000 से ज्यादा हो गयी है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023