JAGDALPUR | दूध बांटने वालों को पुलिस ने पकड़ा, विरोध जताते हुए 300 लीटर दूध सड़क पर बहाया, यहां देखिए वीडियो

जगदलपुर: जिले में लाॅकडाउन के चलते पुलिस सड़क पर तैनात है। चौक-चौराहों की निगरानी की जा रही है। आज सुबह जब दूधवाले दूध बांटने निकले तो पुलिस ने उनकी गाड़ियों को पकड़ लिया। दूध बेचने जा रहे लोगों ने बताया कि उनके पास रखा दूध कुछ ही घंटों में फट कर खराब हो जाएगा इसलिए वे बेचने जा रहे हैं।

जब पुलिस ने उनकी बात नहीं मानी तो सभी सिटी कोतवाली के पास पुराना बस स्टैंड पर जमा हो गए और अपने पास रखे 300 लीटर दूध को सड़क पर ही बहा दिया। दूध बांटने जा रहे शख्स ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण हम पशुपालकों के सामने जीवन-यापन का प्रश्न खड़ा हो गया है। आज सुबह हम जब दूध देने जा रहे थे तो पुलिस वालों ने हमारी गाड़ियां रोक ली और हमें दूध बांटने से मना कर दिया। दूध कुछ ही घंटों में फट कर खराब हो जाता और किसी काम नहीं आता इसलिए हमें 300 लीटर दूध को सड़क पर ही बहा दिया।

यहां देखिए वीडियो :-

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023