RAIPUR | चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई तेज, 12 कं​पनियों पर ​शिकंजा कसा, इन कं​पनियों से करोड़ों की संपत्ति जब्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश मिलने के बाद अब तक पुलिस ने 12 कं​पनियों पर ​शिकंजा कसा है। पुलिस ने इन कं​पनियों से करोड़ों की संपत्ति जब्त की है। वहीं अब नीलामी प्रक्रिया के लिए SSP ने कलेक्टर से सिफारिश की है।

इन चिटफंड कंपनियों की संपत्ति जब्त
– सनशाइन इंफ्रा बिल्ड कॉर्पोरेशन लिमिटेड
– साईं प्रकाश प्रॉपर्टी डेवलपमेंट पर कार्रवाई
– SV डेवलपर इंडिया, सनशाइन इंफ्रा बिल्ड कॉर्पोरेशन
– IWC मार्केटिंग, गुरुकृपा इंफ्रा रियालटी इंडिया कंपनी
– SPNJ कंपनी, PACL इंडिया लिमिटेड पल्स ग्रीन
– आरोग्य धनवर्षा, विनायक होम्स एंड रियल स्टेट
– मिलियन माइल्स, साईं प्रसाद कंपनी, JN गोल्ड कंपनी
– साईं प्रकाश प्रॉपर्टी डेवलपमेंट पर हुई कार्रवाई

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023