RAIPUR | मंदिरों में नवरात्र पर जलेंगे जोत, श्रद्धालुओं को नहीं मिली दर्शन की अनुमति, अपर कलेक्टर ने जारी किए आदेश

रायपुर: कोरोना काल में इस दफे हर त्यौहार की चमक फिकी हो गयी है। हर साल जहां नवराज में माता के दरबारों में रौनक लगी रहती थी, गरबा समितियों के भव्य आयोजन होते थे, वहीं इस बार न ही पंडाल सजेंगे और न ही श्रद्धालु माता के दर्शन कर पाएंगे। अपर कलेक्टर ने मंदिरों में केवल ज्योत जलाने की अनमुति प्रदान की है।

अपर कलेक्टर विनित नंदनवार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मंदिर समितियों द्वारा ज्योति प्रज्जवलित की जा सकेगी लेकिन श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति नहीं है। मंदिर प्रांगण के भीतर नियत स्थान पर ही ज्योति जलाए जाएंगे। उन्होंने कहा है कि मंदिर की समितियों को भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए कोरोना के गाइडलाइन व नियमों का पालन करना होगा। नियमों के उल्लघंन पर मंदिर प्रबंधन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023