RAIPUR | 11 महीने बाद आज खुले स्कूल, कहीं मिठाई खिलाकर तो कहीं चाॅकलेट से किया गया स्वागत, सुरक्षा का भी रखा ध्यान

रायपुर: प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक मंे स्कूल खोलने की इजाजत दे दी थी, जिसके बाद आज 11 महीने बाद स्कूल के द्वार बच्चों के लिए खोल दिए गए। पहले ही दिन बच्चों में स्कूल आने की ललकता दिखी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्कूलों ने भी तमाम व्यवस्थाएं रखी थी। स्कूल केवल 4 घंटे के लिए लगाया गया।

आपको बता दें कि सुबह की प्रार्थना नहीं की जा रही है, वहीं खेल के लिए भी बच्चों को मैदान नहीं छोड़ा जाएगा। बच्चे अपना टिफिन और पानी घर से ही लेकर आएंगे और स्कूल परिसर में पूरे समय मास्क का प्रयोग करेंगे। बच्चे इन सभी निर्देशों का पालन करते हुए नजर आए। बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग करते हुए स्कूल में प्रवेश दिया गया और इस नियम का पालन शिक्षक करवाते नजर आए। पहले एक ही कक्षा में बच्चों को बिठाया जाता था अब दो कक्षाएं लगेंगी।

बच्चों का टेम्प्रेचर भी चेक किया गया। यदि कोई बच्चा बीमार नजर आता है तो उसे वापस स्कूल से घर भेज दिया जाएगा।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023