JAGDALPUR | इलाज वाले बाबा ने भी लगवाई कोरोना वैक्सीन, आमजन से कहा- कोरोना को हराने आप भी लगाएं वैक्सीन

जगदलपुर: कोरोना पर लगाम लगाने के लिए गुरुवार से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत कर दी है। इस कड़ी में पहला डोज रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष और अब तक 179 कोरोना पॉजिटिव मृतकों का अंतिम संस्कार करवा चुके एलेक्जेंडर चेरियन ने लगवाया है।

चेरियन को इलाके के लोग इलाज वाले बाबा के नाम से भी जानते है। और वो अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों के इलाज में मदद कर चुके हैं। उन्होंने लोगों से की अपील की है कि कोरोना से डरे नहीं, बल्कि लड़ें और लड़ने के लिए सबसे बड़ा हथियार कोरोना वैक्सीन है। गौरतलब है कि अभी चेरियन कोरोना वैक्सीन के अलावा आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023