BILASPUR | क्वारेंटाइन सेंटर से भागे 2 श्रमिक, दूसरे राज्य से लौटे थे

बिलासपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना संदिग्धों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है. इसके बावजूद छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के आकड़े और क्वारंटाइन सेंटर से फरार होने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जहां प्रदेश में रोजाना नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है, वहीं दूसरी ओर क्वारंटाइन सेंटर से भी लोगों के फरार होने और खुदकुशी करने जैसी घटनाएं सामने आ रहे हैं. इसी बीच एक क्वारेंटाइन सेंटर से दो श्रमिकों के फरार होने की खबर आई है.

दोनों के खिलाफ केस दर्ज

यह मामला बिलासपुर जिले के एक क्वारेंटाइन सेंटर का है, जहां सकरी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया था, यहां से दो श्रमिक फरार हो गए हैं. क्वारेंटाइन सेंटर से एक महिला और एक पुरुष श्रमिक मंगलवार को फरार हो गए मामले की जानकारी होने पर प्रशासन ने दोनों श्रमिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश की जा रही है.

तलाश जारी

बताया जा रहा है कि दोनों श्रमिक बीते दिनों दूसरे राज्य से लौटे हैं, जिसके बाद से उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. फिलहाल दोनों की तलाश जारी है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023