BILASPUR VIRAL VIDEO | लॉक डाउन के दौरान पुलिस अफसर द्वारा लोगों को समझाने का अनोखा तरीका ; सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ पुलिस का वीडियो हुआ वायरल

बिलासपुर: कोरोनावायरस को रोकने लिए चल रहे लॉकडाउन के बीच लोग अपने घरों से बाहर ना निकले इसके लिए पुलिस को खूब मशक्कत करनी पड़ रही है. भारत के विभिन्न हिस्सों में पुलिस की सख्ती देखने को मिली वहीँ छत्तीसगढ़ पुलिस ने नए नए प्रयोग कर लोगो को लॉक डाउन के दौरान घर में रहने की समझाइस दी है. छत्तीसगढ़ में कहीं पुलिस अफसर लोगों को समझाने के लिए गाना गा रहे हैं, तो कोई फूल दे रहा है. तो कभी लॉक डाउन के उल्लंघन पर लोगो की आरती उतरी जा रही है.

सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ पुलिस का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस अफसर गाना गाकर लोगों को घर में रहने की सलाह दे रहे हैं.छत्तीसगढ़ के एक पुलिसकर्मी अभिनव उपाध्याय गाना गाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं. उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वो गा रहे हैं, घर में ही रहना है, बाहर नहीं निकलना है. मिलकर हमें कोरोना को हराना हैं.बताया जा रहा है की यह वीडियो सिविल लाइन बिलासपुर के एक आवासीय क्षेत्र का है.

देखिये वीडियो यहाँ

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023