BREAKING : दसवीं-बारहवी के बचे विषयों की नहीं होगी परीक्षा ; किया जाएगा प्रमोशन

रायपुर: प्रदेश के दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दोनों कक्षा के छात्रों का प्रमोशन किया जाएगा. अब बचे हुए विषयों की परीक्षा नहीं होगी. पिछले आंतरिक मूल्यांकन नंबर के आधार पर नंबर दिया जाएगा. इसकी पुष्टि शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने की है.

शिक्षा मंत्री ने बताया कि कोरोना के मद्देनज़र दसवीं और बारहवीं की परीक्षा रद्द किया गया था. लेकिन अब बचे हुए विषयों की परीक्षा नहीं होगी, उनके आंतरिक मूल्यांकन के नंबर के आधार पर नंबर दिया जाएगा. जिन विषयों की परीक्षा हो गई है उनकी जांच जारी है.

जिन विषय के पेपर नहीं हुआ है. उसी विषय के बच्चे आंतरिक मूल्यांकन में फ़ेल होने की स्थिति में हैं, उन्हें सीधे पास किया जाएगा.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023