Breaking | राज्य सरकार ने क्लेक्टरों को दिया निर्देश, अब 6 अगस्त तक बढ़ा लाॅकडाउन

रायपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसेस को देखते हुए छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त तक लाॅकडाउन को बढ़ा दिया गया है। लगभग 4 घंटे तक चली बैठक में मंत्रीमंडल ने यह फैसला लिया है। आपको बता दें कि अलग-अलग जिलों में 28 से 31 जुलाई तक लाॅकडाउन था, जिसे बढ़ाकर 6 अगस्त तक कर दिया गया है।

आपको बता दें कि रोजाना कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि लाॅकडाउन को बढ़ाया जाएगा। मंत्रियों के साथ बैठक लेकर सीएम भूपेश ने यह फैसला भी दे दिया है। रविन्द्र चैबे ने बैठक के बाद बात करते हुए कहा है कि जिन जिलों में संक्रमण का प्रभाव होगा, वहां कलेक्टर स्थिति के मुताबिक 6 अगस्त लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लेंगे।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023