C.G. COVID – 19 UPDATE | आज हुई 92 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान, प्रदेश का आंकड़ा 3300 पार

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज सोमवार को 92 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिला राजनांदगांव से 21, रायपुर से 18, जगदलपुर से 17, बलौदाबाजार से 8, बिलासपुर से 7, सूरजपुर से 6, जांजगीर-चांपा से 5, बेमेतरा से 3, दुर्ग, महासमुंद, कोरबा, बलरामपुर, सरगुजा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर से 1-1 मरीज मिले हैं। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में भर्ती प्रक्रिया जारी है।
आज 66 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। पिछले सप्ताह राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई थी, लेकिन सप्ताह के पहले दिन 18 मरीज ही सामने आये हैं। प्रदेश में आज मिले नये आंकड़े के बाद कोरोना मरीज की कुल संख्या 3300 के पार हो गयी है।
राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों में लाभांडी से 2 हेस्थ केयर वर्कर, पीएचक्यू से 1 कर्मचारी और 3 आरक्षक है। एक आरक्षक की पत्नी जगदलपुर में डॉक्टर है. इसके अलावा 2 प्रायमरी कॉन्टेक्ट, 3 इंटरनेशल ट्रेवल और 1 रियलस्टेड पगारिया कॉम्पलेक्श में काम करने वाला ब्रोकर है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023