CHHATTISGAR | विदेश यात्रा करके लौटे यात्री अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य केंद्र में रिपोर्ट करे, लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

रायपुर: राज्य सरकार ने आज कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि विदेश यात्रा करके लौटे यात्री अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य केंद्र में रिपोर्ट करे। इस मामले में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और रिपोर्ट नहीं करने वालों और उनके परिवारजनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

राज्य सरकार ने कहा कि अनेकों बार आग्रह करने के बावजूद कुछ नागरिक अपनी विदेश यात्रा की जानकारी छिपा रहे है और पूरे प्रदेश की जनता को संकट में डालने का काम कर रहे है । अपनी इस लापरवाही से वे खुद की जान तो संकट में डालेंगे ही साथ ही अपने परिवारजनों और अन्य लोगों को भी मुश्किल में डाल देंगे।

राज्य सरकार ने एक बार फिर राज्य की जनता से आग्रह किया है कि अगर उन्हें इस बात की जानकारी मिलती है कि उनके आस-पड़ोस में कोई विदेश यात्रा से लौटा है तो वो उसकी जानकारी तत्काल टोल फ्री नम्बर 104 पर देने का कष्ट करें।

भिलाई में हुआ मामला दर्ज

भिलाई पुलिस ने विदेश से लौटे एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वह पिछले कुछ दिनों से विदेश से लौटा था। वहीं आने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को नहीं दिया था। आज पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया।

इस मामले के बाद अब पुलिस अन्य लोगों की डिटेल निकालने के लिए डीएसबी को जिम्मेदारी सौंपी है। अन्य लोगों की डिटेल निकालने के लिए डीएसबी को जिम्मेदारी सौंपी है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023