RAIPUR | छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना टेस्ट के रेट निर्धारित किए, ज्यादा वसूलने पर होगी कार्रवाई

रायपुर: कोरोना टेस्ट के नाम पर अब अधिक वसूली करने वाले लैब और अस्प्तालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने कोरोना टेस्ट का मूल्य निर्धारित कर दिया है।

यहां देखिए रेट लिस्ट
लैब में आरटीपीसीआर टेस्ट- 550 रूपए
घर पहुंच सेवा के लिए- 200 रूपये अतिरिक्त
ट्रू नॉट टेस्ट लैब में कराने पर- 1300 रूपए
घर पहुंच सेवा पर- 200 सौ रूपए का अतिरिक्त
रैपीड एंटीजन टेस्ट- 150 रूपए
घर पहुंच सेवा- 200 रूपए अतिरिक्त

इस निर्धारित दर में सैंपल कलेक्शन, ट्रांसपोर्ट शुल्क एंव कंज्युमेबल, पीपीई कीट भी शामिल होगा। आदेश का उल्लघंटन करने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023