RAIPUR | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का किया शुभारंभ, कोविड मरीजों और जरूरतमंदों को मिलेगी ये चीजें निःशुल्क

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर निगम रायपुर द्वारा कोरोना मरीजों और जरूरतमंदों के तीन महत्वपूर्ण सेवाओं का आगाज वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।

आपको बता दें कि इस सेवा के अंतर्गत होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों घर पर ही ऑक्सीजन मुहैयया कराने के लिए नगर निगम की ओर से आॅन व्हील सेवा शुरू की गयी। इसी के साथ गरीब निर्धन परिवारों को सूखा राशन वितरण और कोरोना संक्रमित मरीजों को घर से कोविड केयर सेंटर और स्वस्थ्य हो चुके मरीजों को घर पहुंचाने के लिए निःशुल्क एंबुलेंस सेवा का भी शुभारंभ किया। सीएम ने इन तीनों सेवाओं को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुरू किया।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ एक मात्र ऐसा राज्य है जहां कोरोना मरीजों को घर पहुंच निशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की सुविधा दी गयी है। नगर निगम रायपुर द्वारा शुरू की गयी इस सेवा का विस्तार भी किया जाएगा।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023