RAIPUR | कोरोना के बढ़ते संक्रमण के लिए सीएम भूपेश ने केन्द्र को ठहराया जिम्मेदार, कहा- सही समय पर लाॅकडाउन होता तो…

रायपुर: गोधन न्याय योजना की शुरूआत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा नेताओं और केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से कोरोना में वृद्धि हो रही है।

लाॅकडाउन छोड़ ट्रंप के स्वागत में लगे थे

सीएम ने कहा कि कोरोना जब विदेशों में दस्तक दे रहा था तब मोदीजी हमारे देश में इंटरनेशनल फ्लाइट को रोकने के बजाय ट्रंप के स्वागत में लगे थे। यही वजह है कि देश में कोरोना बेकाबू हो गया। यदि सही समय पर लाॅकडाउन कर दिया जाता तो देश में कोरोना संक्रमण इतना नहीं फैल पाता।

हमने सही पर किया लाॅकडाउन

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मरीजों के बारे में सवाल पूछे जाने पर सीएम ने कहा कि सरकार द्वारा हमारे प्रदेश की स्थिति भाजपा शासित प्रदेशों से बेहतर है। सही समय पर हमने लाॅकडाउन कर दिया था। उन्होंने बीजेपी नेताओं पर तंज करते हुए कहा कि गाय, गांव, जंगल, भगवान के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा चुनाव के बाद उनको भूल जाती है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023