Pendra | मरवाही में अब तीन दिनों तक सीएम भूपेश बघेल करेंगे धुंआधार प्रचार, 7 सभाएं लेकर कांग्रेस के लिए जनता से मांगेंगे वोट

पेन्ड्रा: मरवाही उप चुनाव में केवल एक सप्ताह का समय बचा है। ऐसे में इस सीट को जीतने के लिए कांग्रेस अपनी पूरी ताकत लगा रही है। स्टार प्रचारक मरवाही में जाकर जनता से वोट मांग रहे हैं और अब अंतिम दौर के प्रचार के लिए सीएम खुद मोर्चा संभालने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल तीन दिन तक यानी 29 से लेकर 31 अक्टूबर तक कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे । उनकी 7 सभाएं होंगी, वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में 29 अक्टूबर को तीन सभाएं करेंगे। कांग्रेस ने इस सीट में जीत हासिल करने के लिए विधायक, मंत्री सभी को जिम्मेदारी सौंपी है। अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई इस सीट में अब बीजेपी-कांग्रेस में सीधा मुकाबला है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023