भानुप्रतापपुर उपचुनाव | कांग्रेस ने सावित्री मंडावी को बनाया प्रत्याशी, सरकारी नौकरी से दे चुकी हैं इस्तीफा, बीजेपी के ब्रम्हानंद से होगा मुकाबला

रायपुर: कांकेर के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्यासी के नाम का एलान कर दिया है। सावित्री मंडावी के नाम पर कांग्रेस ने अंतिम मोहर लगाई है। इससे पहले दिवंगत मनोज कुमार मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी ने सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। चुनाव कार्यक्रम जारी होते ही मंडावी के इस्तीफे से साफ हो गया था कि कांग्रेस उन्हें भानुप्रतापपुर सीट से उम्मीदवार बनाएगी। इसकी आधिकारिक घोषणा कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद आज किया गया।

दरअसल, सोमवार को प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में दो नामों पर सहमति बनी। रायपुर में चुनाव समिति की बैठक में सावित्री मंडावी और बिरेश ठाकुर का नाम पर सहमति बनी थी। जिसके बाद इस सीट पर सावित्री मंडावी के नाम मोहर लगाईं गई।

वहीँ, भाजपा ने पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम को भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023