CORONA | प्रदेश में कोरोना संक्रमितों में सबसे ज्यादा पाॅश इलाके के मरीज, शहर का ये हिस्सा बना हाॅट स्पाॅट

रायपुर: प्रदेश में कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है। पिछले कुछ दिनों से 1000 से ज्यादा केस आ रहे हैं। सबसे ज्यादा केस रायपुर से ही सामने आ रही है। सिर्फ 14 दिन में ही 4487 केस सामने आए हैं, जिसमें 66 मरीजों की मौत हो चुकी है।

शहर के पाॅश माने जाने वाले इलाके सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं। समता काॅलोनी इनमें सबसे बड़ा हाॅट स्पाॅट बना हुआ है। यही नहीं देवेन्द्र नगर, शंकर नगर, मेकाहारा के पास भी ज्यादा संक्रमित मिले हैं। पिछले 14 दिनों में शहर के 62 इलाकों से कोरोना संक्रमण के केस आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा समता कॉलोनी से ही 162 मरीज मिले हैं। शंकर नगर से 151, देवेन्द्र नगर से 149, मेकाहारा के पास 138, अम्लीडीह 118, शैलेन्द्र नगर और अवंति विहार 100 मरीज मिले हैं।

आयु वर्ग की बात करें तो 21 से 30 साल के आयु के 1195, 31 से 40 आयु वर्ग के 1085 और 41 से 50 साल की आयु के 807 मरीज मिले हैं।

प्रदेश में ही कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार के उपर पहुंच गयी है। जिसमें 4795 एक्टिव केस हैं, वहीं 137 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गयी है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023