CORONA EFFECT | पूरे प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन पर लगा बैन; टैक्सी, आटो, ई-रिक्शा भी तत्काल प्रभाव से बंद

रायपुर: राज्य सरकार ने कोरोना के मद्देनजर एक बड़ा आदेश जारी कर दिया है। पूरे प्रदेश भर में सार्वजनिक परिवहन पर बैन लगा दिया है। परिवहन विभाग के आदेश के मद्देनजर अब टैक्सी, आटो, ई-रिक्शा पर भी तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया गया है। आपको बता दें कि जनता कर्फ्यू के दौरान तो सड़कें शांत रही, लेकिन सोमवार से सड़कों पर गाड़ियों का परिचालन शुरू हो गया।

लिहाजा परिवहन विभाग ने ये सख्त आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद अब सड़कों पर टैक्सी, गाड़ियां और ई-रिक्शा 31 मार्च तक नहीं चलेगी। 31 मार्च तक के लिए अभी इसे स्थगित किया गया है। इस बाबत परिवहन विभाग ने सभी जिलों के परिवहन अधिकारी और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को आदेश जारी कर दिया गया है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023