RAIPUR | कोरोना पेशेंट ने AIIMS की तीसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, रिपोर्ट पाॅजीटिव आने के बाद से रहने लगा था परेशान

रायपुर: कोरोना से भयभीत होकर एक व्यक्ति ने बीती रात एम्स से कूदकर अपनी जान दे दी। कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आने के बाद वह काफी तनाव में रहने लगा था, हालांकि एम्स में वह अपना इलाज भी करा रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात 12 बजे लालपुर निवासी बुधारू साहू ने एम्स के तीसरी मंजिल से छलांग लगा ली। पुलिस अधिकारियों के अनुसार 1 हफ्ते पहले बुधारू की तबीयत खराब हो गयी थी, जिसके बाद उसका कोरोना टेस्ट कराया गया था। 7 अगस्त को उसकी रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी, जिसके बाद उसे एम्स लाकर उसका इलाज कराया जा रहा था। कोरोना होने के बाद बुधारू काफी तनाव में रहने लगा था।

जिसके बाद उसने मंगलवार को एम्स की तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023