कोरोना अपडेट | छग में आज सर्वाधिक 13576 नए केस, 107 की मौत

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 13,576 नए मामले आए. राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 4,56,873 हो गई है.

राज्य में सोमवार को 162 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 4274 लोगों ने पृथक-वास का समय पूरा किया है. कोरोना वायरस से संक्रमित 107 मरीजों की मौत हुई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि संक्रमण के 13,576 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 3442, दुर्ग से 1591, राजनांदगांव से 1132, बालोद से 357, बेमेतरा से 641, कबीरधाम से 452, धमतरी से 332, बलौदाबाजार से 801 महासमुंद से 246, गरियाबंद से 312, बिलासपुर से 829 , रायगढ़ से 413, कोरबा से 638, जांजगीर-चांपा से 465, मुंंगेली से 256, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 119, सरगुजा से 208, कोरिया से 184, सूरजपुर से 240, बलरामपुर से 129, जशपुर से 295, बस्तर से 173, कोंडागांव से 82, दंतेवाड़ा से 58, सुकमा से 16, कांकेर से 143, नारायणपुर से 12, बीजापुर से 10, अन्य राज्य से 0 आए हैं

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 4,56,873 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में 3,52,986 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं. फिलहाल 98,856 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से अब तक कुल 5,031 लोगों की मौत हुई है.

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 94,753 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 1261 लोगों की मौत हुई है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023