CORONA VIRUS UPDATE | आज एक ही दिन में 6 लोगों की मौत: देश में अब तक 694 मरीज़ संक्रमित

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (CORONA VIRUS) महामारी का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को कोरोना से एक दिन में ही छह लोगों की मौत हो गई। पुरे देश में अब तक कुल 16 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, देश में अब तक इससे 694 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 44 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक ही दिन में 88 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

कोरोना वायरस (CORONA VIRUS) के पॉजिटिव मामले सबसे अधिक 124 महाराष्ट्र में हैं। वहीं, केरल में 118, कर्नाटक में 55, गुजरात में 42, उत्तर प्रदेश में 40, राजस्थान में 41, तेलंगाना में 44, दिल्ली में 35, पंजाब में 33, हरियाणा में 30, तमिलनाडु में 26, मध्य प्रदेश में 20, लद्दाख में 13 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, गोवा में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है, वहां तीन नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले बुधवार को दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक का एक डॉक्टर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद डॉक्टर के पास गए मरीजों को क्वारेंटाइन में जाने का आदेश दिया गया है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023