कोरोना रिपोर्ट आने में हो रही देरी पर नहीं रुकेगा इलाज, लक्षण के आधार पर दवाएं दी जाएँगी – आदेश हुआ जारी

रायपुर : कोरोना संक्रमण में तेज़ी के आकड़ें लगातार जारी हैं. इस दौरान संक्रमण के लक्षणों वाले मरीज़ों की रिपोर्ट आने में काफी बिलंब भी हो रहा है। रिपोर्ट में देरी से मरीज़ों की स्थिति अधिक ना बिगड़े, इस बात को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने नया कोविड प्रोटोकॉल निर्देश जारी किया है। ACS हेल्थ रेणुजी पिल्लई ने सभी मेडिकल कॉलेज के डीन और CMHO को आदेश दिया है कि अगर किसी वजह से रिपोर्ट में देरी हो रही है तो लक्षण के आधार पर दवाएं दी जा सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग दवाओं को मंज़ूरी दी है जिसे प्राम्भिक लक्षण के आधार दिया जा सकता है।

  • टैबलेट आईवरमेक्टिन 12 एमजी, पांच दिन के लिए प्रतिदिन एक गोली.
  • डोक्सी साइक्लोन 100 MG, सात दिनों तक सुबह शाम एक एक गोली.
  • पेरासिटामोल 650 MG, बुख़ार होने पर दिन में चार बार तीन दिनों तक.
  • विटामिन सी 500 MG, दिन में दो बार 10 दिनों का डोज.
  • टैबलेट जिंक 50 MG, दिन में एक बार 10 दिनों का डोज.

दवा के साथ प्रति दिन तीन लीटर गुनगुना पानी पीएं, दिन में तीन बार भाप लें. आठ घंटे घंटे की नींद और 45 मिनट का व्यायम करने का निर्देश जारी किया गया है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023