Raipur | कोरोना के नए स्ट्रेन वाले मरीज अलग से होंगे आइसोलेट, जानिए मंत्री टी एस सिंहदेव ने इस मसले पर क्या कहा

रायपुर: कोरोना का खतरा अभी टला नहीं था कि नए स्ट्रेन ने सरकार की नींद उड़ा दी है। छत्तीसगढत्र सरकार भी इस नए खतरे को लेकर अलर्ट मोड में आ गयी है। इस विषय पर बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि कोरोना के नए स्ट्रेन वाले मरीजों को अलग आईसोलेट किया जाएगा। इसके लिए एम्स में 350 बेड रिजर्व कर दिए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उन्होंने केन्द्र सरकार से अपील की है कि यूके और उससे लगे हुए अन्य देशों से आने वाले नागरिकों की सूचना राज्य सरकार के साथ साझा की जाए। इससे लोगों को ट्रेस कर खतरे को कम करने में आसानी होगी।

आपको बता दें कि कोरोना के नए स्ट्रेन की भारत में घुसपैठ हो गयी है। 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट में यूके वैरिएंट जीनोम के बारे में पता चला है। इन सभी मरीजों को आइसोलेट किया गया है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023