RAIPUR | प्रदेश में आज से खुली देसी शराब दुकानें, आबकारी मंत्री ने कहा- गरीबों के हित में खोला गया है

रायपुर: आज से प्रदेश की सभी देसी शराब दुकानें खोल दी गयी हैं। लेकिन विदेशी दुकाने अभी भी बंद रहेंगी। ऑनलाइन के माध्यम से होम डिलवरी का ऑपशन जारी रखा गया है। इस बाबत आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि गरीब जनता को ध्यान में रखते हुए देसी शराब दुकान खोला गया है।

मंत्री महोदय का कहना है कि गरीब तबके के लोग शराब न मिलने की वजह से परेशान हो रहे थे। उनके पास मोबाइल जैसी सुविधा भी नहीं है। इसलिए शराब दुकान को खोला गया है पर विदेशी शराब की दुकानों को कोरोना संक्रमण कम होने के बाद ही खोला जाएगा।

आपको बता दें कि नियमानुसार मास्क न पहनने वालों को शराब नहीं दी जाएगी। शराब दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। दुकान के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। देसी शराब की बिक्री खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023