RAIPUR | आरक्षण संशाेधन विधेयक पर चर्चा के दौरान सदन में विधायकों के बीच भिड़ंत, विधायकों ने उन्हें रोका

रायपुर: विशेष सत्र के दूसरे दिन आरक्षण संशाेधन विधेयक पर चर्चा के दौरान शुक्रवार को सदन में विधायकों के बीच भिड़ंत की नौबत आ गई। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया एक-दूसरे की ओर दौड़े तो विधायकों ने उन्हें रोका।

विधानसभा में आज चर्चा की शुरुआत ही हंगामे के साथ हुई। भाजपा विधायकों ने आरक्षण संशोधन विधेयक पर आपत्ति जताते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जान-बूझकर विधानसभा उपचुनाव में लाभ के लिए यह विधेयक पेश किया। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने 8 दिसंबर को उपचुनाव के परिणाम के बाद चर्चा कराने की मांग की। इसके बाद जब िवधेयक पेश हुआ, तब भी जोरदार हंगामा हुआ। विपक्ष की ओर से नारेबाजी और शोर-शराबे के कारण विधानसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए रोकनी पड़ी।

इसके बाद जब कार्यवाही शुरू हुई, तब चंद्राकर और डहरिया एक-दूसरे की ओर लपके। यह देखकर बाकी विधायकों ने उन्हें रोका। छत्तीसगढ़ विधानसभा में पहली बार ऐसा मौका आया, जब विधायकों के बीच ऐसी स्थिति देखने को मिली।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023