RAIPUR | विद्युत नियामक आयोग को सोमवार तक के लिए किया गया बंद, सदस्य समेत 6 लोग पाए गए हैं संक्रमित

रायपुर: विद्युत नियामक आयोग के सदस्य, चेयरमेन के चपरासी और आधा दर्जन कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद आयोग को सोमवार तक के लिए बंद कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयोग के कुछ कर्मचारियों की बीते कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी। उन्होंने एहतियात के तौर पर अपना कोरोना टेस्ट कराया था। टेस्ट के पाॅजीटिव आते ही आयोग में खलबली मच गयी।

इसमें चार लोग रायपुर और दो लोग भिलाई से पाॅजीटिव पाए गए हैं। छः संक्रमितों में से दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें सदस्य अरूण कुमार शर्मा और चेयरमेन के चपरासी का इलाज चल रहा है। इतने सारे लोगों के एक साथ संक्रमित होने के बाद सोमवार तक विद्युत नियामक आयोग को बंद कर दिया गया है।

सूत्रों से यह बात भी सामने आ रही है कि कई लोगों को कोरोना टेस्ट कराने कहा गया है लेकिन वे लोग तैयार नहीं हो रहे हैं।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023