सिम्स में बना पहला थर्ड जेंडर टॉयलेट, रेलवे स्टेशन में भी होगा निर्माण

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रदेश के पहले थर्डजेंडर टायलेट का शुभारंभ किया गया है। बिलासपुर के रोटरी क्लब क्वीन्स और अमिगोस राउंड टेबल के सहयोग से सिम्स में टायलेट बनाया गया है. अब यहां उपचार के लिए पहुंचने वाले तृतीय लिंग समुदाय के लोगों को शौच आदि के लिए जगह तलाशने व शर्मिदंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

टायलेट का शुभारंभ करते हुए रोटरी क्लब क्वीन्स की अध्यक्ष पायल लठ ने बताया कि कई लोग थर्डजेंडर समुदाय के टायलेट की समस्या हमारे सामने रखते थे, उनके लिए टायलेट नहीं होने से होने वाली दिक्कतों का हवाला भी देते हैं. ऐसे में इनकी समस्या को गंभीरता से लिया गया. पता करने पर यह बात सामने आई कि सिम्स में बड़ी संख्या में इस समुदाय के लोग उपचार कराने के लिए पहुंचते हैं. कई बाद इन्हें शौचालय की आवश्यकता महसूस होती है पर इनकी लिए व्यवस्था नहीं होने पर कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए सिम्स में राज्य का पहला थर्डजेंडर टायलेट बनवाया गया है. आने वाले दिनों में मुख्य रेलवे स्टेशन के साथ उसलापुर स्टेशन में भी इसका निर्माण कराया जाएगा.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023