GGU से लॉ की छात्रा लापता, राष्ट्रपति से लेने वाली थी गोल्ड मेडल

बिलासपुर : गुरू घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में लॉ की स्टूडेंट  लापता हो गई है. उस छात्रा को दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों से गोल्ड मेडल मिलना है और राष्ट्रपति दौरे के ठीक पहले एक छात्रा गायब हो गई है।

यह मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां गुरू घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी की लॉ की छात्रा रामेश्वरी राव मराठा लापता हो गई है। छात्रा के परिजनों ने अपहरण की आशंका जतायी है। बताया जा रहा है कि छात्रा ने इसके लिए अपनी रिहर्सल भी पूरी कर ली थी लेकिन शनिवार की शाम वो अचानक से लापता हो गई। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।

दीक्षांत समारोह में शिरकत करने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंच चुके हैं। लेकिन अब तक पुलिस को इस मामले में कोई सुराग नहीं मिल है। वहीं छात्रा के भाई ओंकार राव मराठा ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव से मदद की गुहार लगाई है।

इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी अनिमेष तिवारी का कहना है कि- ‘अभी तक छात्रा नहीं मिली है, फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है।’

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023