Good News | प्रदेश में बनेंगे 13 नए तहसील, जानिए किन जिलों को मिली ये सौगात

रायपुर: प्रदेश में 13 नए तहसीलों की सौगात मिलने वाली है जिसके लिए राजस्व विभाग ने प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। ये नए तहसील 23 नये तहसीलों से अलग होंगे। मतलब 13 प्रक्रियाधीन तहसीलों और 23 आज से शुरू हुए तहसीलों को मिलाकर 36 तहसील हो जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला पेंड्रा मरवाही सहित कुछ अन्य जिलों को नये तहसील की सौगात मिलेगी।

आज 23 नये तहसील का उदघाटन हुआ। इस मौके पर मौजूद राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि “आज से शुरू हुई 23 नयी तहसील के अलावे भी और नयी तहसीलें प्रदेश में गठित की जायेगी। 23 नई तहसीलों के अलावा 12 से 13 नई तहसीलों के गठन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को राजपत्र में प्रकाशन के बाद प्रदेश में 23 नये तहसील अस्तित्व में आ गये थे। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कैबिनेट के सदस्यों की मौजूदगी में 23 नये तहसील की औपचारिक शुरूआत कर दी।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023