RAIPUR | स्वास्थ्य कर्मियों ने सीजीटीका एप के पंजीयन को किया अमान्य, टीकाकरण केन्द्र में लोगों ने जमकर मचाया हंगामा

रायपुर: 18 से 44 साल के लोगों में टीकाकरण को लेकर बेहद उत्साह है। लोगों की सहूलियत के लिए सरकार ने सीजीटीका एप लाॅन्च किया है, जिसमें पंजीयन के बाद सीधे टीकाकरण केन्द्र जाकर टीका लगाया जा सकता है। पर टीकाकरण को लेकर समस्या दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। रविवार को जब सीजीटीका का पोर्टल पंजीयन सर्वर डाउन हो गया। जब पंजीयन के बाद वैक्सीन लगाने लोग गए तो उन्हें अमान्य घोषित कर दिया गया।

मामला कोटा स्थित टीकाकरण केन्द्र का है। जहां पंजीयन कराने के बाद टीका लगाने पहुंचे लोगों ने शिकायत करते हुए बताया कि पंजीयन होने के बाद भी टीका नहीं लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मी फिर से पंजीयन कराने की बात कह रहे हैं। जिसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों और लोगों के बीच जमकर हंगामा हुआ।

स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि रविवार को सर्वर डाउन हो गया था, जिसके चलते पंजीयन में समस्या हो गयी थी। इसलिए रविवार को पंजीयन कराने वाले लोगों को अमान्य घोषित कर दिया गया। इसलिए लोगों को फिर से पंजीयन कराने कहा जा रहा है। तपती धूप में वैक्सीन के लिए लाइन में लगे लोग इस बात पर भड़क गए और खूब हंगामा किया।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023