मैं शर्मिंदा हूँ, युवाओं की पीड़ा से दुखी भी : टीएस सिंहदेव

रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के एक ट्वीट ने सबको चकित कर दिया है. दरअसल इस ट्वीट में मंत्री सिंहदेव ने शर्मिंदा होने की बात कही है. इस वजह ये चर्चा का विषय बन गया है. बता दें प्रदेश के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव, जन घोषणा पत्र के संयोजक भी हैं.

टीएस सिंहदेव ने ट्वीट किया है कि- ‘सभी बेरोज़गार,शिक्षा कर्मियों, विद्या मितान, प्रेरकों एवं अन्य युवाओं की पीड़ा से मैं बहुत दुखी और शर्मिंदा हूँ. जन घोषणा पत्र के माध्यम से जो वायदा आपको किया था, मैं उस पर अटल हूं. यही विश्वास दिला रहा हूँ कि सरकार प्रयास कर रही है. हम आपके साथ हैं और साथ रहेंगे.’

गौरतलब है कि जन घोषणा पत्र के एक वायदे को लेकर अब तक क्रियान्वयन ना होने की स्थिति पर सिंहदेव ने दुख के साथ यह ट्वीट किया. जनघोषणा पत्र में किये गये वायदे को पूरा करने के प्रति खुद को जवाबदेह बताते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा है कि सरकार के प्रयास चल रहे हैं, मैं भरोसा रखने का आग्रह करता हूँ.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023