Raipur | लोकवाणी में छात्रा ने पूछा सवाल-छत्तीसगढ़ में स्कूल कब खुलेंगे, जानिए सीएम भूपेश बघेल ने क्या दिया जवाब

रायपुर: कोरोना के कारण मार्च से ही स्कूलों में ताले लटके हुए हैं। ऐसे में स्कूल के खुलने को लेकर कई तरह से कयास लगाए जा रहे हैं। पर सीएम ने आज स्पष्ट कर दिया कि कोरोना काल में सावधानी जरूरी है। जब तक कोरोना की स्थिति का आंकलन नहीं होगा, तब तक स्कूल नहीं खुलेगा।

दरअसल लोकवाणी रेडियो वार्ता में सीएम भूपेश बघेल बच्चों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। जिसके अंतर्गत दंतेवाड़ा से एक छात्रा ने सवाल पूछा था कि आखिर छत्तीसगढ़ में स्कूल कब खुलेंगे? इस पर मुख्यमंत्री ने यह जवाब दिया था। सीएम ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग जरूरी है। कक्षाओं में या खेल के मैदान में जब बच्चे मिलकर खेलते हैं तो सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित कर पाना मुश्किल होता है। इसलिए जब तक कोरोना पर अंकुश नहीं लगता तब तक सावधानी जरूरी है और स्कूल खोलने का निर्णय कोरोना की स्थिति को देखकर ही लिया जाएगा।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023