INDIA CORONA VIRUS UPDATE | 902 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या , अबतक 19 लोगों की मौत, 83 ठीक भी हुए

नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस ( CORONA VIRUS ) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अबतक कुल 902 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. वहीं, 19 लोगों की मौत हुई है. हालांकि 83 लोग ठीक भी हुए हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा केरल में है. वहीं महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है. भारत में कोरोना वायरस अभी दूसरी स्टेज पर है. जानें कहां कितने मामले और कहां कितनी मौत हुईं.

किस राज्य में हुईं कितनी मौत?

अभी तक महाराष्ट्र में चार, गुजरात और कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश में दो और तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं, इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की बात करें तो महाराष्ट्र में 19, केरल, यूपी और हरियाणा में 11-11, कर्नाटक में पांच, राजस्थान में तीन, दिल्ली में छह, कर्नाटक में पांच, तमिलनाडु में दो, लद्दाख में तीन, पंजाब, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश में एक-एक व्यक्ति ठीक हुआ है.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023