IT के अफसरों ने किया सीएम भूपेश की उपसचिव सौम्या चौरसिया का घर सील

दुर्ग : प्रदेश में चल रही लगातार छापेमार कार्रवाई के बीच खबर आ रही है कि आईटी की टीम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया के घर को आखिरकार सील कर दिया है. विभागीय अधिकारी पिछले 24 घंटे से सौम्या चौरसिया का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनके नहीं आने पर आईटी विभाग के अधिकारियों ने घर में दरवाजे को चपड़े से सील कर दिया.

बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटो से अधिकारी गेट नहीं खोल पाए थे. आयकर विभाग के अधिकारियों ने सौम्या चौरसिया के भिलाई स्थित निवास के दरवाजे के साथ खिलड़ियों और गेट सहित छह स्थानों पर नोटिस चस्पा कर दिया है. आईआरएस अधिकारी अवध किशोर के हस्ताक्षर से गेट पर चस्पा नोटिस में इस तमाम स्थानों का जिक्र किया है.

 बता दें कि इस मसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल गुरुवार को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था. वहीं आज इस मसले में पार्टी आलाकमान से चर्चा करने के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023