PENDRA | मरवाही प्रचार के दौरान मांदर की थाप पर थिरके कवासी लखमा, ग्रामीण और कांग्रेसी नेतााओं ने भी मिलायी ताल से ताल

पेंड्रा; आबकारी मंत्री कवासी लखमा अक्सर लोकधुनों पर थिरकते हुए नजर आ जाते हैं। पहले धमतरी के डैम और अब मरवाही में चुनाव प्रचार के दौरान उनका नृत्य देखने को मिला। मांदर की थाप पर वह ऐसे झूमे की कार्यकर्ता और अन्य नेता भी उनके साथ थिरकने को मजबूर हो गए।

दरअसल कवासी लखमा पेंड्रा ब्लाॅक के घाघरा गांव में कांग्रेस के प्रत्याशी डाॅ के के धु्रव के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे। जब इस दौरान लोकसंगीत का कार्यक्रम था, उसी दौरान लखमा भी वहां पहुंच गए। कई गांव वाले भी लोकनृत्य को देखने के लिए वहां जमा थे। जैसे ही वहां मांदर की धुन छिड़ी, कवासी लखमा खुद को रोक नहीं पाए और थिरकने लगे। उनके साथ ग्रामीणों ने भी डांस किया।

आपको बता दें कि कांग्रेस प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं कर रही है। कवासी लखना की अंतिम सभा थी। 3 नवंबर को वहां मतदान होना है और प्रदेश के हर बड़े मंत्री और वरिष्ठ नेता को प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023