CORRUPTION | लोकायुक्त ने कसा शिकंजा, तहसीलदार को 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

पन्ना: जिले के लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक प्रभारी तहसीलदार को 1 लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्रभारी तहसीलदार का नाम उमेश तिवारी है और उसने रिश्वत लेने के लिए व्यक्ति को रेस्ट हाउस मंे बुलाया था। सागर लोकायुक्त द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार तहसील अजयगढ़ में फरियादी अंकित मिश्रा के जमीन हस्तानांतरण करने लिए तहसीलदार ने 1 लाख रूपये की रिश्वत मांगी थी। अंकित मिश्रा ने इस बात की शिकायत की और सागर की लोकायुक्त टीम ने उमेश तिवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत तहसीलदार के उपर कार्रवाई की है। आपको बता दें कि इससे पहले ग्वालियर और सीधी में भी लोकायुक्त द्वारा कार्रवाई की गयी थी।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023