RAIPUR | कैमिकल टैंकर की सफाई के दौरान बड़ा हादसा, गैस की चपेट में आने से दो ग्रामीणों की मौत, एक की हालत गंभीर

रायपुर: कैमिकल टैंकर की सफाई के दौरान गैस की चपेट में आने से दो ग्रामीणों की मौत हो गयी। इस बड़े हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है। मृतकों की पहचान राहुल यादव और जावेद खान के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार धरसींवा के धनेली नाला के पास खड़े टैंकर में यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि टैंकर गुजरात का है। वह राजस्थान से कैमिकल लेकर सिलतरा के श्री गणेश ऑइल फैक्ट्री आया था। टैंकर को खाली करने के बाद उसकी सफाई छोकरा नाला के किनारे की जा रही थी। तीन ग्रामीण टैंकर की धुलाई करने में जुटे थे। जैसे ही टैंकर की अंदर की सफाई करने ढक्कन खोलकर अंदर उतरे, उस दौरान वो कैमिकल से निकले गैस की चपेट में आ गए।

गैस की तीव्रता से तीनों युवक बेहोश हो गए और उन्हें इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दो युवकों ने दम तोड़ दिया और अभी भी एक युवक की हालत गंभीर है। गैस की चपेट में आये चालक और परिचालक का इलाज अभी जारी है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023