Gariyaband | दो कपड़ा दुकानों में भीषण आग से लाखों के कपड़े हुए खाक, शाॅर्ट सर्किट से आग लगने का है अंदेशा

गरियाबंद: देर रात राजिम क्षेत्र के महाडिक पेटोल पंप के सामने स्थित दो कपड़ा दुकानों में भीषण आग लग गयी। दोनों दुकाने एक दूसरे लगी हुई हैं। आग की तीव्रता इतनी थी कि दुकान में रखे सारे कपड़े धूं-धूं कर जल गए। अनुमान के मुताबिक 7-8 लाख रूपये के नुकसान होने की आशंका है। पुलिस और फायर ब्रिगेड सूचना मिलते ही पहुंची और घंटों की मेहनत के बाद आग को बुझाया जा सका।

मिली जानकारी के अनुसार दुकानों के मालिक चैबेबांधा और नवापारा में रहते हैं। पहले एक दुकान से रात 11 बजे धुंआ उठता दिखाई दिया, लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने तीव्रता पकड़ ली थी। दूसरी दुकान भी आग की चपेट में आ गयी। प्रत्यक्ष मौजूद लोगों ने तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और स्थालीय लोगों की मदद से घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक लाखों रुपए के कपड़े जल चुके थे। आग से करीब 7 से 8 लाख रुपए के नुकसान की आशंका है। पुलिस ने कहा है कि प्रथम दृष्टया यह शाॅर्ट सर्किट से आग लगने का मामला लग रहा है पर जांच चल रही है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023