RAIPUR | मुख्यमंत्री निवास में कैबिनेट की बैठक हुई शुरू, कृषि कानून, शिक्षक संविलियन और धान खरीदी जैसे मुद्दों पर होगी चर्चा

रायपुर: मुख्यमंत्री निवास में कैबिनेट की अहम बैठक शुरू हो गयी है। विधानसभा के विशेष सत्र के पहले आयोजित इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। केन्द्र के कृषि नीति के विरोध में सरकार कृषि कानून लाने का प्रस्ताव पारित कराना चाह रही है, इस पर मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी।

इस बैठक मंे कृषि कानून के अलावा धान खरीदी पर भी चर्चा होगी। इसका फैसला पहले मंत्रिमंडलीय उपसमिति को लेना था लेकिन कृषक संगठन और बीजेपी अर्ली वैराइटी की धान को 1 नवंबर से खरीदने के बेहद उग्र तेवर दिखा रहे हैं, ऐसे में सरकार इस विषय पर भी कोई ठोस कदम उठाना चाह रही है।

1 नवंबर से आयोजित हो रहे राज्योत्सव में राहुल गांधी को को बुलाया जा रहा है। ऐसे में शिक्षकों के संविलियन की सौगात और नियुक्ति उनकी मौजदूगी में घोषित करने की भी चर्चा हो सकती है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023