RAIPUR | सायबर सुरक्षा को करीब से जानने भव्य सायबर सम्मेलन का आयोजन, 1 अप्रैल को विशेषज्ञ साझा करेंगे अपने अनुभव और ज्ञान, विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर

रायपुर: जैन साॅफटवेयर फाउंडेशन द्वारा सीएडब्ल्यू यानी सायबर अवेयरनेस वीक का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का मकसद लोगों में सायबर सुरक्षा और सायबर के जरिए हो रहे अपराधों के विषय में लोगों के बीच जागरूकता लाना है। जिसके जरिए देश में सुरक्षित सायबर इको सिस्टम तैयार हो सके।

आपको बता दें कि इस अवेयरनेस प्रोग्राम में डेवलपर्स, अविष्कारक, आईपीएस अधिकारी, पायनियर्स, सुरक्षा विशेषज्ञ और तकनीक से जुड़े लोग अपने अनुभव और ज्ञान साझा करेंगे ताकि लोग सायबर सुरक्षा के बारें विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकें। यह महत्वपूर्ण आयोजन 1 अप्रैल 2021 को होने जा रहा है। एशिया से इस भव्य साइबर सम्मेलन का हिस्सा बनने के लिए आप इन माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं।

Instagram: caw.asia/Instagram.com
WhatsApp: 9111554999
Website:- www.caw.asia
Email:- info@caw.asia

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023